Stock To Buy: Q2 नतीजों के बाद इन आईटी शेयरों में दिखेगी अच्छी तेजी, ये शेयर भी लगाएंगे तेजी की छलांग
अक्टूबर 23, 2024
Stock To Buy: अनुज सिंघल ने कहा कि दूसरी तिमाही के नतीजे अच्छे रहे। CC रेवेन्यू ग्रोथ 5% पर रहा है जबकि इसके 4.3 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया गया था। वहीं एबिटडा मार्जिन भी 14 फीसदी पर आया।