यूक्रेन, जनसांख्यिकी संकट की चपेट में; 2014 के बाद से आबादी में 1 करोड़ की गिरावट
अक्टूबर 22, 2024
यूक्रेन एक बड़े जनसांख्यिकी संकट से जूझ रहा है. यहाँ बच्चों की जन्म दर पहले से ही ढलान पर थी, मगर रूसी सैन्य बलों के आक्रमण के बाद से यह स्थिति और चिन्ताजनक रूप धारण कर रही है. यौन एवं प्रजनन स्वास्थ्य के लिए यूएन एजेंसी (UNFPA) ने मंगलवार को अपने एक विश्लेषण यह चेतावनी दी है.