AMC Stocks: सेबी के प्रस्तावों पर एसेट मैनेजमेंट कंपनियों के शेयर आज धड़ाम से गिर गए। बिकवाली की आंधी में ये 8% तक टूट गए। जानिए कि सेबी ने क्या प्रस्ताव पेश किया है और इसकी किन बातों पर एसेट मैनेजमेंट कंपनियों को झटका लगा है। ब्रोकरेज फर्मों का इस पर रुझान क्या है और यह झटका कितने समय तक रह सकता है?