औषधीय और सुगन्धित पौधे (MAPs) केवल स्वास्थ्य और उपचार के आधार ही नहीं, बल्कि आजीविका, सांस्कृतिक विरासत और पर्यावरणीय सन्तुलन से भी गहराई के साथ जुड़े हैं. दुनिया भर में लोग बीमारियों की रोकथाम और उनके इलाज के लिए, औषधीय व सुगन्धित पौधों (MAPs) का सहारा लेते हैं. ये पौधे न केवल परम्परागत चिकित्सा के आधार हैं बल्कि आधुनिक दवाओं की जड़ भी इन्हीं में छिपी है.