India France: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से शुभकामनाएं दीं। डोभाल ने पेरिस में फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री से मुलाकात की और द्विपक्षीय रक्षा संबंधों को मजबूत करने, अंतरिक्ष सहयोग को आगे बढ़ाने के साथ-साथ वैश्विक स्थिति पर चर्चा की।
फ्रांस स्थित भारतीय दूतावास ने मंगलवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा-
डोभाल ने फ्रांस के सशस्त्र बलों के मंत्री सेबेस्टियन लेकॉर्नू के साथ व्यापक चर्चा की। इसमें कहा गया है-
बैठक के बाद लेकॉर्नू ने ‘एक्स’ पर कहा-
डोभाल ने यहां फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के कूटनीतिक सलाहकार इमैनुएल बोन्ने के साथ रणनीतिक वार्ता का भी नेतृत्व किया। भारतीय दूतावास ने एक अलग पोस्ट में कहा, ‘‘यह वार्ता ‘‘हिंद-प्रशांत क्षेत्र और साइबर से लेकर अंतरिक्ष तक विश्वास और सहजता तथा उच्च महत्वाकांक्षाओं और जिम्मेदारियों की रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करती है।’’
ये भी पढ़ें- Russia Ukraine War: यूक्रेन के खेरसॉन के बाजार में रूसी हमले में 6 लोगों की मौत