Punjab News: पंजाब में फिरोजपुर के कस्बा जीरा में पंचायती चुनाव को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि पथराव शुरू हो गया। इसके बाद गोलियां तक चलाई गईं, जिसमें एक युवक के घायल होने की खबर है।
मिली जानकारी के अनुसार, पंचायती चुनाव के लिए पर्चा भरने को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए। जीरा के सावन मल स्कूल में चुनाव की नामांकन पत्र की प्रक्रिया चल रही थी, इसी दौरान दो ग्रुप इस तरह से हिंसक हुए की एक दूसरे पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया है।