Ayodhya Gangrape DNA Report: अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के गांव भदरसा में नाबालिग दलित लड़की से गैंगरेप (Gangrape) मामले में सपा के पूर्व नेता मोइद खान (Moeed Khan) की मुश्किलें बढ़तीं हुई नजर आ रही है। सोमवार (30 सितंबर) को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) की लखनऊ बेंच में पेश की गई DNA सैंपल की रिपोर्ट (DNA Sample Report) पेश कर दी गई है। हाईकोर्ट में पेश की गई सीलबंद रिपोर्ट में मोइद खान के नौकर राजू की DNA रिपोर्ट के सैंपल मैच कर रहे हैं। वहीं ये डीएनए रिपोर्ट पूर्व सपा नेता मोइद खान के डीएनए से मैच नहीं हुआ। इस मामले में अब 3 अक्टूबर को सुनवाई की जाएगी।
अयोध्या गैंगरेप मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में चल रही सुनवाई के दौरान जस्टिस पंकज भाटिया के सामने सीलबंद लिफाफे में DNA की रिपोर्ट पेश की गई। इस रिपोर्ट में मोइद खान के नौकर राजू के DNA पीड़िता के सैंपल से मैच कर रहे हैं। इस रिपोर्ट से ये साफ हो गया है कि नाबालिग के साथ रेप हुआ है। वहीं इस रिपोर्ट के पेश होने के बाद मोइद के वकील ने इसमें मोइद को बेगुनाह बताया है वहीं इस पर सरकारी वकील विनोद शाही ने दलील दी है कि डीएनए के मुताबिक एक ही व्यक्ति ने पीड़िता से रेप किया हो ऐसा हो सकता है लेकिन ये बात साबित नहीं होती है कि इस रेपकांड में मोइद शामिल नहीं था, क्योंकि पीड़िता ने हर बयान में मोइद की इस कांड में पूरी संलिप्तता बताई है।
क्या था मामला?
इसी साल जुलाई के आखिरी सप्ताह में अयोध्या के भदरसा गांव में एक नाबालिग दलित के साथ गैंगरेप की खबर आई। दरअसल लड़की के पेट में दर्द हो रहा था जब परिजनों ने डॉक्टर को दिखाया तो पता चला नाबालिग 2 महीने की गर्भवती है। इसके बाद पीड़िता ने अपने माता-पिता को अपने साथ हुई हैवानियत की पूरी दास्तां सुनाई। जब पीड़ित के माता-पिता पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज करवाने पहुंचे तब पुलिस ने उनकी शिकायत भी नहीं लिखी थी। 30 घंटे के बाद इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी। हैवानों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप की वीडियो भी बनाई थी जिसे दिखाकर वो नाबालिग को ब्लैकमेल करते थे।
सीएम योगी ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
इस मामले में पीड़ित नाबालिग लड़की की मां ने लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। सीएम योगी ने इस मामले में आरोपियों पर कड़े एक्शन का आश्वासन दिया और मोइद खान और अन्य आरोपियों पर कड़ा एक्शन लिया गया था। इस मामले में चौकी प्रभारी और थाना प्रभारी पर भी एक्शन हुआ था। इसके अलावा सीएम योगी ने इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाया था। सीएम योगी ने कहा था कि इस रेपकांड का आरोपी अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद का करीबी था इसलिए सपा ने उसपर कोई एक्शन नहीं लिया और हमारी सरकार में महिलाओं की सुरक्षा में सेंध लगाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।