मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से ऑर्मी अफसर की महिला मित्र के साथ हुई गैंगरेप की घटना में बड़ा खुलासा हुआ है। वारदात के मुख्य सरगना अनिल और रीतेश ने ऑर्मी अफसर की महिला मित्र से गैंगरेप करने की बात कबूल कर ली है। डीआईजी निमिष अग्रवाल ने मामले की पुष्टि करते हुए मीडिया को बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। सभी आरोपियों को बडगोंदा पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
इसके पहले मंगलवार (10 सितंबर) की देर रात को दो सैन्य अधिकारी अपनी महिला मित्रों के साथ पिकनिक पर गए थे, जहां उनके ऊपर हमला किया गया और उनके साथ लूटपाट की गई। वहीं उनमें से एक सैन्य अधिकारी की महिला मित्र के साथ बदमाशों ने गैंगरेप भी किया था। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेकर बदमाशों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू कर दिया था। बाद में पुलिस को इस मामले में 3 संदिग्ध शख्स मिले जिन्हें हिरासत में लेकर जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ।
जानिए क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश के इंदौर में दो सैन्य अधिकारी घूमने फिरने के लिए अपनी महिला मित्रों के साथ गए थे। इसी दौरान इन लोगों पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया और लूटपाट की। वहीं एक महिला मित्र के साथ इनमें से दो बदमाशों ने गैंगरेप भी किया। पुलिस ने इस मामले की छानबीन करने के बाद बताया कि सैन्य अधिकारी महू छावनी शहर के इन्फैंटी स्कूल में प्रशिक्षण ले रहे थे। ये दोनों यंग ऑफिसर्स सिलेबस के मुताबिक ट्रेनिंग ले रहे थे। ये दोनों ही अफसर अपनी महिला मित्रों के साथ पिकनिक के लिए गए थे जहां उनके साथ ये वारदात हुई।
बदमाशों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए एमपी की इंदौर पुलिस ने मीडिया को बताया कि मंगलवार को रात के लगभग दो बजे कुछ अज्ञात लोग महू-मंडलेश्वर रोड के पास एक पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे थे जहां उन्होंने कार में बैठे सैन्य अधिकारी और उनके साथ उनकी महिला मित्रों पर अचानक से बिना किसी बात के हमला कर दिया। इस समय उनके साथ आया दूसरा ऑर्मी ऑफिसर कार से थोड़ी दूरी पर था और उसे जैसे ही स्थिति का अंदाजा लगा उसने तुरंत अपने सीनियर अफसरों को इस घटना के बारे में जानकारी दी। सीनियर अफसरों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस एक्शन में आई और मौके पर पहुंची जहां बदमाशों ने पुलिस को देखकर पिकनिक स्थल से तेजी से भागे।
बदमाशों ने महिला से किया था गैंगरेप, ऐसे हुआ खुलासा
इस घटना के बाद इंदौर पुलिस पिकनिक स्थल से चारों पीड़ितों को मेडिकल जांच के लिए महू के सिविल अस्पताल लेकर आई। अस्पताल में डॉक्टरों ने देखा कि ऑर्मी के अधिकारियों के शरीर पर चोटों के निशान थे। जब उनकी जांच की गई तो पता चला कि एक महिला से बदमाशों ने गैंगरेप भी किया था। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में रेप, डकैती, लूट सहित शस्त्र अधिनियम संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की और बदमाशों को ढूंढ निकाल कर उन्हें सजा दिलाने के लिए जांच शुरू कर दी।