Wolf Attack in Bahraich: भेड़ियों (Wolf) के आतंक से सहमे बहराइच (Bahraich) के लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। दरअसल उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक और आदमखोर भेड़िया पकड़ा गया। लाख कोशिशों और कड़ी मेहनत के बाद वन विभाग की टीम को मंगलवार सुबह ये सफलता हाथ लगी है।
बहराइच (Bahraich) में जो आदमखोर भेड़िया (Wolf) पकड़ा गया है, उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक वीडियो भेड़िए (Wolf) के पिंजरे में बंद होने का है। ये वीडियो बेहद खौफनाक है। कहा जा रहा है कि यही वो भेड़िया है, जो बच्चों की पूरी गर्दन अपने मुंह में भर लेता था।
बहराइच में पकड़ा गया ये भेड़िया कितना डरावना है। ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं। आदमखोर भेड़िए का इतना नजदीक से वीडियो पहली बार सामने आया है। इस भेड़िया मुंह देखिए। इसके दांत देखिए, कितने खतरनाक हैं, जिन पर लगा लाल रंग इस बात का गवाह है कि इसने कितनी क्रूरता के साथ लोगों, खासतौर पर बच्चों को मौत के घाट उतारा होगा।
कैसे पकड़ा गया भेड़िया?
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कल शाम को सूचना मिली थी कि पकड़े गए भेड़िए ने नकवापुर से बकरी उठाई थी, जिससे इसके पैरों के निशान मिले, जिसका पीछा करते हुए उसकी लोकेशन का पता लगाया गया, लेकन रात ज्यादा होने की वजह से सुबह ऑपरेशन चलाया गया। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भेड़िया मंगलवार तड़के 4 बजे हरबंशपुर गांव में घुस रहा था। तभी तलाश कर रही वन विभाग की टीम और ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी और वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने मुस्तैदी दिखाते हुए लाठी-डंडे भेड़िए को घेरा और उसे दबोच लिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वन विभाग के मुताबिक अब तक 5 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है और अब सिर्फ एक भेड़िया पकड़ा जाना बाकी है। वो लंगड़ा है और कहा जा रहा है कि वही आदमखोर भेड़ियों के झुंड का सरदार है। आपको बता दें कि जुलाई से बहराइच में भेड़ियों के आतंक का ये सिलसिला शुरू हुआ था। तब से लेकर अब तक कम से कम 10 लोगों की जान जा चुकी है।
ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat की सियासी एंट्री पर बहन बबीता फोगाट ने तोड़ी चुप्पी, खुलकर कहा- कोई भी आए…