Manappuram Finance Share Price: केरल की एनबीएफसी मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में पिछले कुछ समय से बिकवाली का भारी दबाव बना हुआ है। 8 कारोबारी दिनों में यह 23 फीसदी से अधिक टूट चुका है। इसके शेयरों में यह तेज बिकवाली RBI के चलते है जिसने इसकी सब्सिडयिरी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। जानिए एनालिस्ट्स का क्या कहना है?