1983 में जब कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 175 रनों की नाबाद बिजली जैसी पारी खेली थी, तो भारत ने पहली बार सपने देखने की हिम्मत की थी और वही सपना दो हफ़्तों बाद कप बनकर सिर पर चढ़ा. 2017 में हरमनप्रीत कौर की 171 रनों की आग ने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को राख कर दिया. 2025 में जेमिमा रॉड्रिग्स का शतक सिर्फ एक पारी नहीं थी , यह एलान था कि भारतीय महिला क्रिकेट अब बैकपेज से निकलकर हेडलाइन बन चुकी है.