360 One WAM Shares: एसेट और वेल्थ मैनेजमेंट सर्विसेज मुहैया कराने वाली 360 One WAM के शेयरों में आज बिकवाली का भारी दबाव है। एक कारोबारी दिन पहले कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) के जरिए 2250 करोड़ रुपये जुटाने की जानकारी दी जिसका फ्लोर प्राइस फिक्स हो गया है। इस खुलासे पर आज कंपनी के शेयर करीब 5 फीसदी टूट गए