

(खबरें अब आसान भाषा में)
Zydus Life पर JM Financial की सोनी पटनायक ने STBT कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए जायडस लाइफ के शेयर में बिकवाली करनी चाहिए। इसमें 980 से 965 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 991 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। हालांकि इसमें 1005 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए