2024 में, विनाशकारी स्तर पर खाद्य असुरक्षा में वृद्धि, ग़ाज़ा व सूडान सर्वाधिक प्रभावित
September 5, 2024
विश्व के अनेक हिस्सों में विनाशकारी स्तर पर भूख का सामना कर रहे लोगों की संख्या में इस वर्ष दोगुना से अधिक वृद्धि हुई है. संयुक्त राष्ट्र के एक नए विश्लेषण में यह निष्कर्ष साझा किया गया है, जिसके अनुसार ग़ाज़ा और सूडान में हिंसक टकराव इसकी एक बड़ी वजह है.