Sheetal Devi creats history: शीतल देवी ने निशाना साधने से पहले ही इतिहास कायम कर दिया है. जन्म से ही बिना हाथ के इस पैरा आर्चर को आगामी एशिया कप स्टेज 3 के लिए भारत की सक्षम जूनियर टीम में जगह मिली है. वर्ल्ड कंपाउंड चैंपियन शीतल के लिए एक सक्षम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम में शामिल होना एक और ऐतिहासिक उपलब्धि है.