विश्व भर में बढ़ते भूराजनैतिक तनावों और गहराती सामाजिक दरारों की पृष्ठभूमि में, विश्व नेताओं ने न्यायसंगत और समावेशी व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए नए सिरे से संकल्प व्यक्त किया है. क़तर की राजधानी दोहा में सामाजिक विकास के लिए द्वितीय विश्व शिखर बैठक के दौरान इसी सिलसिले में एक राजनैतिक घोषणापत्र पारित किया गया है.