Cyber attackers: गोवा के परिवहन मंत्री मौविन गोडिन्हो और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक नीलेश कैबरल को जालसाजों ने निशाना बनाया। जालसाजों ने कथित रूप से व्हॉट्सऐप पर उनके फर्जी ‘अकाउंट’ बनाए और लोगों से रुपये मांगे।
भाजपा नेता गोडिन्हो ने कहा कि उनके फर्जी ‘व्हॉट्सऐप अकाउंट’ के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
बुधवार देर शाम सोशल मीडिया मंच ‘फेसबुक’ के पेज पर गोडिन्हो ने पोस्ट किया कि उनके नाम और तस्वीर का इस्तेमाल करके व्हॉट्सऐप पर एक झूठा संदेश प्रसारित किया गया है, जिसमें ‘अमेजन पे’, ‘ई-गिफ्ट कार्ड’ के जरिए पैसे मांगे गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘यह जालसाजी वाला संदेश है और मैं इस तरह की दुर्भावनापूर्ण कृत्य की कड़ी निंदा करता हूं।’’
मंत्री ने कहा कि वास्को पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई गई है और मामले की जांच की जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध अनुरोध (पैसों के लेनदेन संबंधी) को स्वीकार न करने का आग्रह करता हूं।’’
इसी तरह की एक साइबर धोखाधड़ी में, कुडचडे विधायक कैबरल की तस्वीर के साथ व्हॉट्सऐप पर एक फर्जी ‘अकाउंट’ बनाया गया था और लोगों से पैसे मांगे गए थे। राज्य में लोक निर्माण विभाग के पूर्व मंत्री कैबरल ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनके समर्थकों ने उन्हें इस बारे में सूचित किया और वह जल्द पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज कराएंगे।