Sangram Singh MMA: संग्राम सिंह ने एम्स्टर्डम में एलएफएल 20 में हकीम त्राबेल्सी को हराकर यूरोप के इस प्रीमियर एमएमए प्लेटफॉर्म पर जीत दर्ज करने वाले पहले भारतीय फाइटर बने. 40 वर्ष की उम्र पार कर चुके संग्राम सिंह आज भी अपनी फिटनेस, अनुशासन और दृढ़ निश्चय के लिए मिसाल बने हुए हैं.