सेंटनर की गेंद पर जैसे विराट आउट हुए उससे एक बार फिर ये चर्चा गर्मा गई है कि आखिर विराट की टेक्नीक को हुआ क्या है. साल 2021 से लेकर अब तक कोहली का घर पर खेले गए टेस्ट मैचों की 22 पारियों में स्पिनर्स के खिलाफ सिर्फ 573 रन ही बनाने में कामयाब हुए हैं तो वहीं 19 बार स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आउट हुए हैं, जिसमें उनका औसत 30.2 का ही रहा है.