दुबई में चल रहे प्रेक्टिस सेशन के दौरान रोहित शर्मा को अपना पंजा बचाने के लिए खासी मश्क्कत करनी पड़ी. नेट्स के दौराम लोकल गेंदबाज को अक्सर नेट्स पर बुलाया जाता है और इस बार शाहीन शाह अफरीदी , मुस्तिफिजुर के खिलाफ एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को नेट्स पर बुलाया गया. अवैस अहमद नाम के इस गेंदबाज ने जो अफगानिस्तान से है नेट्स पर इतनी तेज और सटीक गेंदबाजी की कि खुद रोहित शर्मा को बोलना पड़ा कि वो अपना पैर बचाकर बल्लेबाजी कर रहे थे.