Mathura News: मौत कब, कहां और कैसे आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। जिंदगी का कौन-सा पल आखिरी हो… इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। मथुरा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां दो युवक करंट लगने की वजह से बुरी तरह झुलस गए। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मामला मथुरा के बरसाना का बताया जा रहा है। यहां सोमवार (30 सितंबर) को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक राजमिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पेट्रोल पंप मालिक गंभीर रूप से झुलस गया।
कैसे हुआ हादसा?
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना बरसाना में छाता रोड पर स्थित सहार गांव के पेट्रोल पंप का मालिक नंद किशोर पाण्डेय गांव के ही एक राजमिस्त्री राजू उर्फ रियाजुद्दीन के साथ लोहे की सीढ़ी (जिसे यहां घोड़ी भी कहा जाता है, जिसमें चार पहिए लगे होते हैं) को पेट्रोल पंप से घर की ओर ढकेलते हुए लेकर जा रहे थे। इस दौरान पंप के ऊपर से गुजर रहे बिजली की हाईटेंशन लाइन के तार सीढ़ी से छू गए और सीढ़ी में करंट दौड़ गया। हादसे में राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। पंप का मालिक भी बुरी तरह से झुलस गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने नंद किशोर पाण्डेय को छाता क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, मृतक राजमिस्त्री के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना का VIDEO दिल दहला देने वाला
घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखने मिल रहा है कि दो युवक सीढ़ी लेकर जा रहे होते हैं। इस दौरान जैसे ही सीढ़ी हाईटेंशन से टकराती है, एक युवक जमीन पर गिरकर तड़पने लगता है। वहीं इस दौरान दूसरा युवक सीढ़ी से ही चिपका रहता है। वीडियो दर्दनाक और दिल दहला देने वाला है।
यह भी पढ़ें: खुद से शादी करने वाली टिकटॉकर ने की खुदकुशी! कहां मिला धोखा? नोट में लिखा-अच्छाई से कुछ नहीं मिलता..