Bihar Bridge Collapse: बिहार के अररिया जिले में परमैन नदी पर बना पुल एक पिलर धंस गया है, जिसके बाद पटेगना और फोर्ब्सगंज ब्लॉक के बीच का संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है। यह पुल साल 2019 में ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा लगभग 4 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था। बताया जा रहा है कि पुल का एक खंभा नदी में धंस गया, जिससे यह हादसा हुआ