बाजार जोरदार उछाल के बाद ले रहा थोड़ी सांस, मौजूदा हिचकोलों से ना घबराएं – MOFSL इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट
अक्टूबर 25, 2024
मोतीलाल ओसवाल की टीम ने अपनी इंडिया स्ट्रैटेजी रिपोर्ट निकाली है। इसमें कहा गया है कि बाजार जोरदार उछाल के बाद थोड़ी सांस ले रहा है। मौजूदा हिचकोलों से ना घबराएं। देश की घरेलू ग्रोथ स्टोरी कायम है। ग्रामीण खपत में रिकवरी देखने को मिल रही है