Vinesh Phogat : जुलाना से विधायक बनी कांग्रेस की नेता विनेश फोगाट अब अपने के निशाने पर हैं। ओलंपियन विनेश फोगाट पर उनकी साथी साक्षी मलिक ने अपनी किताब के जरिए आरोप लगाए तो परिवार से ताऊ महावीर फोगाट लगातार हमलावर हैं। फिलहाल साक्षी मलिक से लेकर ताऊ महावीर तक को विनेश ने जवाब दिया है।
विनेश फोगाट ने शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा में जुलाना विधानसभा सीट से विधायक पद की शपथ ली। खिलाड़ी की कॉस्टयूम पहनकर विनेश फोगाट पहली बार विधानसभा गईं, जहां उन्होंने पद की शपथ ली। उसके बाद विनेश फोगाट ने कई सवालों का जवाब दिया।
साक्षी मलिक की किताब पर विनेश की सफाई
साक्षी मलिक की किताब और उनमें किए गए दावों पर विनेश फोगाट ने अपनी सफाई दी। कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैंने किताब का पहला पेज भी अभी नहीं पढ़ा है। किसी भी चीज का तब कंफर्म कर सकती हूं, जब में उसे पढ़ लूं। इसके पहले साक्षी ने अपनी किताब ‘विटनेस’ में दावा किया कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के फैसले से उनका आंदोलन ‘स्वार्थपूर्ण’ लगने लगा। साक्षी ने किताब में बताया कि जब बजरंग और विनेश के करीबी लोगों ने उनके दिमाग में लालच भरना शुरू किया, तो उनके विरोध प्रदर्शन में दरार आने लगी।
ताऊ महावीर को विनेश ने जवाब दिया
साक्षी मलिक के बाद महावीर फोगाट ने भी कथित तौर पर विनेश फोगाट के ऊपर ‘लालच’ वाले आरोप लगाए थे। इन्हीं पर अब कांग्रेस की महिला विधायक ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि मैं टिप्पणियों का जवाब नहीं देना चाहती हूं। बोलने के लिए कुछ भी बोल सकते हैं, लेकिन मेरी एक मर्यादा है। लोगों ने मुझे भेजा है, उस मर्यादा में हूं। इसी बीच एक सवाल पर विनेश ने परिवार के सदस्यों को नसीहत भी दी। उन्होंने कहा कि परिवार की बातें अगर परिवार की चारदीवारी तक रहें तो अच्छी लगती हैं।
यह भी पढे़ं: पहलवान से विधायक बनीं विनेश फोगाट हरियाणा विधानसभा में पहुंचते ही गरजीं