तूफानी सरोज ने बताया प्रिया-रिंकू सिंह के रिश्ते का सच, बोले – ‘वो दोनों तो..’
जनवरी 18, 2025
Priya Saroj Rinku Singh News : मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोच और भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की खबरों मीडिया में छाई हुई हैं. अब प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने इस रिश्ते की सच्चाई बताई है. उन्होंने कहा कि रिश्ता तो तय हो गया है लेकिन अभी सगाई नहीं हुई है.