Drug Batches Fail Quality Test: देश में नकली दवाएं बाजार में धड़ल्ले से बिक रही हैं। इस पर केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) ने कुछ दवाओं की लिस्ट जारी की है। ये दवाएं डायबिटीज जैसे मरीजों की दी जाती है। CDSCO ने 84 नकली दवाओं की लिस्ट जारी की है। ये दवाएं CDSCO की क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गईं हैं