Delhi Earthquake: भूकंप से दिल्लीवालों का चोली-दामन वाला नाता है। पाकिस्तान में आया तो भी कांपेगी दिल्ली, नेपाल और भूटान में आया तो भी हिलेगी दिल्ली। मतलब पड़ोसी देशों में भूकंप आया तो दिल्ली का डोल जाना तय है। मगर सोमवार तड़के जिस तरह का भूकंप आया उसने सबकी नींद उड़ा कर रख दी