Shukri Conrad clarifies grovel comment over India: साउथ अफ्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने भारत को लेकर दिए ‘ग्रोवेल’ कमेंट पर सफाई दी है. वनडे सीरीज हारने के बाद कॉनराड ने अपनी गलती जरूर मानी, लेकिन वह मांफी मांगने को तैयार नहीं हैं. कॉनराड का कहना है कि मेरे उस बयान में किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं थी.