(खबरें अब आसान भाषा में)
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज हेरोल्ड लारवुड ने 1932-33 एशेज में बॉडीलाइन गेंदबाजी की थी. उनको इसके लिए माफी मांगने कहा गया था जिससे इनकार किया. उनका कहना था कप्तान Douglas Jardine के निर्देश पर ऐसी गेंदबाजी की थी और इसके लिए माफी नहीं मांगेंगे. इसकी वजह से उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था.