(खबरें अब आसान भाषा में)
बुलंदशहर में मिलावटी पनीर बनाने वाले प्लांट पर छापा मारा गाया। मौके से 735 Kg मिलावटी पनीर और केमिकल वाला 4000 लीटर दूध जब्त किया गया और उसे नष्ट कराया गया है। बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र के भुन्ना जाटान गांव में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पनीर बनाने वाले प्लांट पर छापेमारी कार्रवाई की