नई दिल्ली.पुणे टेस्ट में दो दिन के खेल के हर सेशन में स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा. पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में भी सटीक गेंदबाजी.एक मैच में 10 विकेट ले चुके सुंदर हर मायने में अश्विन और जाडेजा से ज्यादा असरदार नजर आए. वाशिंगटन सुंदर ने टर्निंग ट्रैक पर विकेट टु विकेट गेंदबाजी की और उनकी सीधी गेंदें यानि फ्लोटर ने इस मैच में बड़ा असर डाला.सवाल बड़ा है कि सुंदर, अश्विन- जाडेजा की जोड़ी पर अकेले कैसे भारी पड़ गए.