(खबरें अब आसान भाषा में)
70s Hit Classic Bollywood Number: इस धुन में न सिर्फ संगीत है, बल्कि एक फिलॉसफी भी है… कि नाम, शोहरत, और जिंदगी… सब कुछ पल दो पल का ही सफर है. इस गाने को पांच दशक बीत चुके हैं, मगर इस क्लासिक की मिठास आज भी उतनी ही ताजा है, जितनी उस वक्त थी, जब सिनेमा हॉल में इसे सुनकर लोग खामोश हो गए थे.