Ramco Cements पर JM Financial Services की सोनी पटनायक ने BTST कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि कल कमाई के लिए रैमको सीमेंट्स के शेयर में खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 870/875 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा इसमें 853 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। हालांकि इसमें 840 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए