अगर पूरा 18 फीसदी GST हटा लिया जाता है तो सरकार पर 5385 करोड़ रुपए की मार संभव है। बता दें कि राज्य और केंद्र सरकार आपस में आधा-आधा GST बांटती हैं। इस खबर के बीच HDFC LIFE और ICICI प्रूडेंशियल जोश में दिख रहे हैं। फिलहाल HDFC LIFE 3.75 रुपए यानी 0.51 फीसदी की तेजी के साथ 746 रुपए के आसपास दिख रहा है