हेती: आपराधिक गैंग की हिंसा की वजह से, 10 लाख से अधिक विस्थापन का शिकार
January 14, 2025
हेती में आपराधिक गुटों की बढ़ती हिंसा के कारण, पिछले वर्ष अपने घर विस्थापित होने वाले लोगों की संख्या में तीन गुना वृद्धि हुई है. संयुक्त राष्ट्र प्रवासन एजेंसी (IOM) ने मौजूदा संकट की छाया में आम नागरिकों के जीवन की रक्षा किए जाने और सतत रूप से सहायता पहुँचाने का आग्रह किया है.