हुंडई ने आईपीओ के लिए चुकाई 624 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड फीस, जानिए पेटीएम, LIC ने कितनी फीस चुकाई थी
अक्टूबर 25, 2024
हुंडई ने आईपीओ के साइज का 2.24 फीसदी खर्च इसके प्रबंधन और दूसरी चीजों पर खर्च किया। इसमें कई तरह की फीस शामिल हैं। कंपनी की तरफ से फाइल फाइनल डॉक्युमेंट से यह जानकारी मिली है। हुंडई ने आईपीओ पर जो कुल पैसे खर्च किए उसमें बैंकर्स को चुकाई गई फीस की हिस्सेदारी 79 फीसदी रही