
आईपीएल 2025 में जिस तरह से रनों का बारिश हो रही है उससे बल्लेबाजों के असलहे यानि बैट की चौड़ाई पर कभी कभार शक होना लाजिमी सा हो जाता है. इसी शक को दूर करने के लिए अंपायर अब बीच मैच में बैट की चौड़ाई को चेक कर लेते है. पहले बैट को चेक करने का काम ड्रेसिंग रूम में होता था पर अब अंपयार के पास इस बात का अधिकार है कि वो बैट को किसी भी समय आकस्मिक चेक करने का अधिकार रखते है.