Kanpur Kalindi Express: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रसोई गैस सिलिंडर और अन्य विस्फोटक सामग्री रखकर कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) कर रही है। NIA की टीम सोमवार रात को ही कानपुर पहुंच गयी थी। कालिंद्री एक्सप्रेस ट्रेन को डिरेल करने की साजिश में NIA की टीम एक आरोपी शाहरुख को अपने साथ ले गई है। पुलिस ने शाहरुख को मुंडेरी गांव के पास से हिरासत में लिया था। अब एक फोटो की वजह से NIA का शक शाहरुख पर गहरा गया है।
कालिंद्री एक्सप्रेस हादसे से करीब सवा घंटे पहले आरोपी शाहरुख ने वाट्सएप स्टेटस पर एक फोटो अपलोड किया था। घटना वाले दिन घटनास्थल से कुछ दूरी पर स्थित निर्माणाधीन धान मिल के पास खड़े होकर शाहरुख ने फोटो खींची थी। जिसे उसने शाम को सवा 7 बजे अपने वाट्सएप स्टेटस पर लगाया और इसके बाद 8:25 बजे यह घटना हो गई।
गांव क्यों गया शाहरुख?
शाहरुख के इस वाट्सएप स्टेटस ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, शाहरुख गांव से नाता तोड़ चुका था। जांच एजेंसियां इस सवाल का जवाब खोज रही है कि जब गांव से उसका नाता टूट गया था, तो आखिर वो घटना वाले दिन वहां क्यों गया? शाहरुख सेल्फी लेने के लिए निर्माणाधीन धान मिल के टॉप पर क्यों गया? वाट्सएप स्टेटस लगाने की टाइमिंग और जगह कई सवाल खड़े कर रही है।
हो सकता था बड़ा हादसा
कानपुर जिले में रविवार रात प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी से उतारने की कोशिश की गयी थी। इसके तहत कुछ अज्ञात लोगों ने पटरी पर रसोई गैस सिलिंडर रख दिया था। इसे देखकर चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगा दिया और सिलिंडर उससे टकराकर दूर जा गिरा। गनीमत रही कि सिलिंडर ट्रेन के इंजन में फंसकर फटा नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटनास्थल के पास क्षतिग्रस्त सिलिंडर के अलावा पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस सहित कई संदेहास्पद चीजें भी बरामद की गई हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है कि ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश आतंकी कृत्य थी या नहीं। यहां तक कि जिन लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था, उन्हें भी 24 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। हालांकि, पुलिस ने मामले से जुड़े करीब एक दर्जन अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिनमें से ज्यादातर आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में राहुल के खिलाफ BJP का जोरदार प्रदर्शन, विदेशी धरती से देश को बदनाम करने का आरोप