
(खबरें अब आसान भाषा में)
अफ़्रीकी महाद्वीप का तीसरा सबसे बड़ा देश, सूडान, अप्रैल 2023 से एक भीषण गृहयुद्ध की चपेट में है. परस्पर विरोधी सैन्य बलों, सूडान की सशस्त्र सेना और ताक़तवर अर्द्धसैनिक बल (RSF) के बीच इस टकराव से देश में, पहले से ही व्याप्त राजनैतिक अस्थिरता और आर्थिक संकट ने और भी गहरा रूप धारण कर लिया है.