Arvind Kejriwal Resign: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को शाम साढ़े 4 बजे उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे और इस दौरान वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे। दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला आज ही विधायक दल की बैठक में होगा जाएगा। सीएम आवास पर केजरीवाल की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक है। सीएम पद की रेस में दो महिलाएं को नाम भी सामने आ रहा है। पहला नाम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल का है तो दूसरा दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी का है।
दिल्ली के नए सीएम पर अंतिम फैसले को लेकर मंगलवार, 17 सितंबर को सीएम आवास पर AAP विधायक दल की बैठक होगी। विधायक दल की बैठक के लिए सभी आप विधायकों को औपचारिक रूप से सूचित किया गया है। बैठक के दूसरे सत्र में दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी। इस रेस में कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें दो महिला उम्मीदवार, सुनीता केजरीवाल और आतिशी का भी नाम आ रहा है।
सुनीता केजरीवाल का नाम रेस में
अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने मोर्चा संभाला। केजरीवाल के तिहाड़ जेल जाने के बाद सुनीता राजनीति में सक्रिय हईं। लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी का मोर्चा संभाला था। इस दौरान उन्होंने रोड शो और प्रचार भी किया। जेल से केजरीवाल के मैसेज को कार्यकर्ता तक पहुंचाती रहीं। वहीं, दूसरी वजह यह भी है कि अगर सुनीता सीएम बनती हैं तो केजरीवाल को सीएम आवास छोड़ना नहीं पड़ेगा। संविधान भी कहता है कि एक परिवार के एक से ज्यादा सदस्य पार्टी में पदाधिकारी बन सकते हैं। तो CM की रेस में सुनीता केजरीवाल भी आगे चल रही हैं।
आतिशी सीएम की रेस में आगे
वहीं, CM की रेस में जिस दूसरी महिला उम्मीदवार का नाम आया है वो है मंत्री आतिशी। दिल्ली सरकार में एक ताकतवार महिला मंत्री के रूप में जानीं जाती हैं। केजरीवाल और डिप्टी सीएम सिसोदिया के जेल जाने के बाद आतिशी ने पार्टी को मजबूती से संभाला। स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के लिए भी केजरीवाल ने आतिशी के ही नाम की सिफारिश की थी। 2013 विधानसभा चुनावों के लिए AAP का घोषणापत्र तैयार करने वाली समिति की प्रमुख सदस्य थीं। पार्टी के विस्तार में अहम भूमिका निभाती रही हैं।
विधायक दल की बैठक पर नजर
अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर इस विधायक दल की बैठक हो रही है। थोड़ी देर में नए सीएम का नाम पर फैसला संभव है। ऐसे में देखने होगा कि क्या सुषमा स्वराज, शीली दीक्षित के बाद राजधानी दिल्ली को फिर से महिला CM मिलेगी? गेंद केजरीवाल के पाले में हैं, सबकी नजरें विधायक दल की बैठक पर टिकीं हैं। कुछ ही देर मुख्यमंत्री के नए नाम पर मुहर भी लग सकती है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली का अगला CM कौन? सौरभ भारद्वाज ने दिया बड़ा हिंट