मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सुर्खियों में है। इस हत्याकांड के बाद से लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को लगातार धमकी मिल रही है। बिश्नोई गैंग और समाज की तरफ से सलमान को काले हिरण मामले में माफी मांगने की मांग भी की गई है। इस बीच एक शख्स कर हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में वो शख्स लॉरेंस बिश्नोई को धमकी दे रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और वीडियो वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवक का नाम इमरान है और वो रायबरेली का रहने वाला है। मुंबई में रहकर काम करता है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
वीडियो में क्या कह रहा है इमरान
वीडियो में शख्स कह रहा है, ‘सुन लॉरेंस बिश्नोई 2 हजार शूटर तेरे तैयार हैं तो पांच हजार शूटर मैंने भी मुंबई भेज रखा है। तुम्हारी और तुम्हारे शूटरों की खैर नहीं है। पांच हजार शूटर इमरान भाई ने भी लगा दिए हैं। तुम्हारी तो जेल ही हत्या हो जाएगी। सलमान भाई को कुछ हो गया ना तो तू बचेगा नहीं। दो हजार लगा या दस हजार लोगों को लगा, मैं उसका डबल लगा दूंगा।’
मेरे पास हैं 20 हजार शूटर
शख्स ने यह भी कहा कि मेरे पास करीब 20 हजार शूटर हैं। शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शख्स रायबरेली का रहने वाला है और मुंबई में काम करता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
सलमान को लॉरेंस बिश्नोई की धमकी
आपको बता दें कि सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से कई बार धमकी दी जा चुकी है। एक बार घर पर फायरिंग भी की गई और फिर सलमान खान के नजदीकी बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई। इसके बाद फिर सलमान को धमकाते हुए कहा गया कि यही हाल सलमान खान का भी होगा।
इसे भी पढ़ें- जिम ट्रेनर से था रिलेशन, शादी से रोक रही थी एकता, मारकर DM आवास में दफना दिया; पूरा कानपुर हुआ सन्न