
Stock Markets Rally: भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार 5वें दिन ताबड़तोड़ तेजी जारी रही। भारतीय रुपये में मजबूती और IT शेयरों में रिकवरी के साथ-साथ विदेशी निवेशकों की खरीदारी ने इस तेजी को सपोर्ट किया। सुबह 11.34 बजे के करीब, बीएसई सेंसेक्स 592.97 अंक या 0.78% की बढ़त के साथ 76,941.03 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 175.80 अंक या 0.76% की छलांग लगाकर 23,366.45 पर कारोबार कर रहा था