व्लादिमीर पुतिन ने किम जोंग उन को गिफ्ट किए 24 घोड़े, यूक्रेन युद्ध से कैसा कनेक्शन
सितम्बर 1, 2024
किम जोंग उन जिन घोड़ों पर सवार थे, उन्हें उत्तर कोरिया की विरासत का भी प्रतीक माना जाता है। दरअसल, 1950-53 के कोरियाई युद्ध के बाद इस देश ने आर्थिक सुधार को लेकर प्रयास शुरू किए जिसका नाम पौराणिक पंखों वाले घोड़े चोलिमा पर रखा था।