लेबनान: UNIFIL शिविर में इसराइली टैंक का जबरन प्रवेश, यूएन मिशन ने मांगा स्पष्टीकरण
अक्टूबर 13, 2024
लेबनान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (UNIFIL) का कहना है कि इसराइली सुरक्षा बलों ने रविवार को शान्तिरक्षकों के एक तैनाती स्थल में जबरन प्रवेश किया है और उसी के नज़दीक स्थित इलाक़े में गोलीबारी होने की ख़बर है. यूएन मिशन ने इस घटना के बाद इसराइली सेना से स्पष्टीकरण की मांग की है.