
लेबनान में, स्वास्थ्यकर्मी और चिकित्सा ठिकाने, लगातार इसराइली बमबारी का निशाना बने हैं जिनमें कुछ कर्मियों की मौत भी हुई है. यूएन मानवीय सहायता कर्मियों ने गुरूवार को बताया है कि इसराइली सेनाएँ और बख़्तबन्द सैन्य वाहन एक सप्ताह पहले लेबनान के दक्षिणी हिस्से में दाख़िल हुए थे और तभी से उन्होंने स्थानीय आबादी को बेदख़ली के आदेश भी जारी किए थे.