
लेबनान व ग़ाज़ा में इसराइल के हमलों में वृद्धि व सघनता के बीच, मध्य पूर्व में संकट गहराता जा रहा है, जिस पर विचार करने के लिए, यूएन सुरक्षा परिषद की गुरूवार को एक आपात बैठक हो रही है. राजनैतिक मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख रोज़मैरी डीकार्लो ने इसे सम्बोधित करते हुए आगाह किया कि लेबनान में इसराइल और हिज़बुल्लाह चरमपंथियों के बीच टकराव व निरन्तर गोलाबारी से मानवीय आपात स्थिति उत्पन्न हो गई है. उन्होंने हिंसा, विध्वंस, विस्थापन और ‘ब्लू लाइन’ के पास तैनात यूएन शान्तिरक्षकों पर इसराइली गोलीबारी के बीच, रक्तपात रोकने का आग्रह किया है.
सुरक्षा परिषद की बैठक का सीधा प्रसारण यहाँ देखा जा सकता है.