लेबनान संकट: इसराइल के हवाई हमलों के बीच 10 लाख लोग विस्थापित
सितम्बर 30, 2024
लेबनान में इसराइल के घातक हवाई हमलों के कारण, 10 लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. इसराइल के हवाई हमले पूरे लेबनान में जारी हैं. एक हमला सोमवार को राजधानी बेरूत के एक आवासीय इलाक़े में भी हुआ, जिससे पूर्ण स्तर के युद्ध के भय व्यक्त किए जा रहे हैं.