लेबनान में पूर्ण युद्ध को, हर क़ीमत पर टाला जाना होगा, गुटेरेश
अक्टूबर 1, 2024
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुटेरेश ने इसराइली सेनाओं और हिज़बुल्लाह चरमपंथियों के दरम्यान, तत्काल एक युद्धविराम लागू किए जाने की पुकार लगाई है. इस बीच इसराइल ने लेबनान के दक्षिणी इलाक़े में ज़मीनी युद्ध शुरू किया है, जिसे इसराइल ने “सीमित” बताया है.