लेबनान: इसराइल का ‘सीमित’ ज़मीनी सैन्य अभियान शुरू, यूएन की 42 करोड़ डॉलर की सहायता अपील
अक्टूबर 1, 2024
संयुक्त राष्ट्र मानवीय सहायताकर्मियों ने लेबनान के लिए मंगलवार को 42.6 करोड़ डॉलर सहायता धनराशि की एक अपील जारी की है, जिसके ज़रिये इसराइली बमबारी के कारण बड़ी संख्या में विस्थापित हुए लोगों तक मदद पहुँचाने जाने की योजना है.