
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू गर्ल्स स्कूल में बच्चों ने भारी हंगामा किया। बच्चियों के हंगामे की वजह स्कूल की एक शिक्षिका को बताया जा रहा है। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि केवल 5 मिनट की देरी होने की वजह से यहां छात्राओं से घास कटवाए जाते हैं, उन्हें बाथरूम साफ करने को कहा जाता है।
स्कूल में डिसीप्लिनरी एक्शन के खिलाफ छात्राओं का गुस्सा फूटा। स्कूल की एक टीचर वर्षा झा के खिलाफ सभी छात्राएं सड़कों पर बैठ गई। छात्राओं का कहना है कि 5 मिनट की देरी पर स्कूल में घास कटवाई जाती है, बाथरूम साफ करवाए जाते हैं। स्टूडेंट्स ने आरोप लगाया है कि बच्चियों को धूप में खड़ा रखा जाता है।
स्कूल में है भारी अव्यवस्थाएं
छात्राओं ने शिकायत की है कि स्कूल में काफी अव्यवस्थाएं हैं। स्टूडेंट्स के पीने के लिए साफ पानी की सुविधाएं नहीं है। यहां तक कि स्कूल का बाथरूम भी साफ नहीं रहता है। वहीं भारी हंगामे के बीच पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। पुलिस छात्राओं को समझाकर स्थिति पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
छात्राओं के आरोप पर टीचर का बयान
छात्राओं के आरोपों पर स्कूल टीचर वर्षा झा का कहना है, “यह सारे नियम स्कूल प्रबंधन ने बनाए हैं। मैं इस विषय पर बात नहीं करूंगी। आप प्रबंधन से पूछिए। प्रबंधन बच्चों से मन मुनव्वर में लगा हुआ है। बच्चे न्याय की मांग करते हुए स्कूल के बाहर बैठे हैं।”